सहारनपुर, अक्टूबर 29 -- थाना जनकपुरी के देहरादून चौक पर स्थित एक फाइनेंस कंपनी के ग्राहकों से कर्मचारी ने किश्त तो वसूल कर ली, लेकिन फर्म के अकाउंट में जमा न कराकर हड़प ली। कंपनी के एरिया मैनेजर ने आरोपी के खिलाफ थाना जनकपुरी में मुकदमा दर्ज कराया है। देहरादून चौक के निकट मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड कंपनी का कार्यालय है। एरिया मैनेजर नितिन कुमार चौहान के मुताबिक मुजफ्फरनगर के थाना बुढ़ाना के मछरा का निवासी आरोपी आसिफ अली पुत्र मोहम्मद अंसारी ने जो 29 जुलाई 2023 से 17 दिसंबर 2024 तक कार्यालय में कार्यरत था। इस अवधि के दौरान आरोपी ने ग्राहकों से ऋण की किश्तों के वसूले गए 1,84,708 रुपए में से केवल 62,854 रुपए ही फर्म के खाते में जमा किए और बाकी 1,21,854 रुपए की रकम खुद हड़प गया। जब इन ग्राहकों को बकाया किश्तों जमा करने पर नोटिस भेजा गया तब इसका...