कौशाम्बी, मई 26 -- कसेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। सरायअकिल थाने के फकीराबाद चोराहे के समीप सोमवार सुबह फाइनेंस कंपनी के गुर्गों पर बाइक समेत युवकों को अगवा करने का आरोप है। मामले में अपहृत के घर वाले संभावित जगह पर पहुंचे तो दोनों को बंद कमरे से निकाल दिया गया। चंदूपुर अमरायन गांव निवासी वीरेंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि उनका भतीजा धनंजय हरिद्वार में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। उसने तीन साल पहले एक बाइक फाइनेंस कराई थी। वह बाइक को घर पर ही छोड़कर नौकरी पर चला गया। सोमवार सुबह भतीजा रोहित अपने भाई सत्यम और साथी नमो के साथ हेयर कटिंग कराने के लिए सरायअकिल बाजार गए थे। वापस लौटते समय फकीराबाद तिराहे के समीप दो बाइक पर सवार चार युवकों ने उन्हें रोक लिया। उन्होंने खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मी बताते हुए बाइक समेत तीनों को ले जाने लगे। उनके चंगुल से...