हापुड़, अक्टूबर 22 -- कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक फाइनेंस कंपनी के मैनजर समेत तीन लोगों पर मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए कंपनी के क्रेडिट मैनेजर ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे गंभीर हालत में दिल्ली की एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। क्रेडिट मैनेजर का अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस में वीडियो बनाया गया, जिसमें उसने कंपनी के मैनेजर समेत तीन लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के प्रीत विहार निवासी दिल्ली रोड स्थित एक फाइनेंस कंपनी में क्रेडिट मैनेजर के पद पर तैनात शशांक भारद्वाज ने मंगलवार रात जहरीला पदार्थ खा लिया। उसकी हालत गंभीर हो गई। आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया ग...