गया, फरवरी 14 -- इमामगंज थाना क्षेत्र के जमुना गांव के पास स्टेट हाइवे 69 पर गुरुवार की देर शाम एक फाइनेंस कर्मी संतोष कुमार साह की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इसका खुलास अब तक नहीं हो पाया है। इस मामले में मृतक का छोटा भाई शंकर कुमार गुप्ता ने तीन अज्ञात अपराधियों पर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही हैं। संतोष कुमार साह रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के तिलमा चौगड़ी का रहने वाला था। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि संतोष कुमार साह और अपराधियों एक ही झोपडी में बैठकर ताड़ी पी थी। उसके बाद अपराधियों ने संतोष से खैनी मांगी। नहीं देने पर कुछ देर तू-तू, मैं-मैं हुआ। उसके कुछ ही मिनट के बाद अपराधियों ने संतोष को गोली मारकर दी और वहां से पैदल ही फरार हो गए। पुलिस को शुक्रवार को घटनास्थल की जांच के दौरान एक का...