बुलंदशहर, अक्टूबर 12 -- फाइनेंस कंपनी के कर्मियों द्वारा धोखाधड़ी कर 9.87 लाख के गबन करने का मामला प्रकाश में आया है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। राहुल दुबे ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड कंपनी में जोनल मैनेजर के पद पर कार्यरत है।कंपनी ग्रामीण, शहरी महिलाओं को स्व रोजगार के लिए अल्पकालिक ऋण योजना चलाती है। रिलेशनशिप ऑफिसर गांव खाद मोहननगर बुलंदशहर निवासी ऋषभ शर्मा ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर अपने परिचितों के खाते में 8.5 लाख के लोन की धन राशि स्थानांतरित कराकर हड़प ली। हापुड़ निवासी नितिन कुमार ने फर्जी तरीके से एक लाख की लोन राशि अपने परिचितों के खाते में ट्रांसफर करा ली। वही 23,153 किश्त के रूपये भी कंपनी में जमा नहीं कराए। हाथरस निवासी बंटू कुमार,गांव धल्लिया मिलकरामपुर...