फरीदाबाद, फरवरी 15 -- पलवल, संवाददाता। फाइनेंस कंपनी की किस्त एकत्रित कर कार्यालय लेकर जा रहे कर्मचारी के साथ मारपीट कर नगदी से भरा हुआ बैग लूटने का मामला प्रकाश में आया है। कैंप थाना पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर अज्ञात बाइकर्स के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार के अनुसार, डराना गांव निवासी अंकित ने दी शिकायत में कहा है कि वह उज्जवला फाइनेंस कंपनी में कैश कलेक्शन एजेंट के रूप में काम करता है। वह 14 फरवरी को हरी नगर स्थित एक महिला ग्रुप से फाइनेंस कंपनी की किस्त के एक लाख 91 हजार 413 रुपये एकत्रित कर बाइक से कार्यालय आ रहा था। जब वह पलवल-हसनपुर मार्ग पर हरी नगर में गोलाया पब्लिक स्कूल के सामने पहुंचा तभी एक बाइक पर तीन युवक आए और उसकी बाइक रुकवा कर उसके साथ मारपीट करने लगे। वह बाइक सहित जमीन पर गिर पड...