शामली, दिसम्बर 31 -- शहर में संचालित समस्ता फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के एक कर्मचारी पर कंपनी व ग्राहकों की धनराशि गबन करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में शाखा प्रबंधक की ओर से पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराकर कार्यवाही की मांग की है। शाखा प्रबंधक अनूप सिंह पुत्र सतीश कुमार निवासी नागल ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आईआईएफएल समस्ता फाइनेंस लिमिटेड एक पंजीकृत वित्तीय संस्था है, जो ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सूक्ष्म एवं लघु ऋण प्रदान करती है। शामली जनपद के भागीरथ विहार कॉलोनी में कंपनी की एक शाखा संचालित है। आरोप है कि कंपनी की शामली शाखा में बीटीओ पद पर तैनात रहे कर्मचारी मोहम्मद आमिर खान पुत्र रफाकत खान, निवासी गांव चौबारा, पोस्ट फतेहपुर, सहारनपुर ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए ग्राहकों से ऋण की किस्तों की धनराशि वसू...