बिजनौर, सितम्बर 15 -- एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी पर करीब लगभग एक लाख सत्रह हजार रुपये का गबन करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। नगर के राम बिहार कॉलोनी में फाइनेंस कंपनी की शाखा स्थित है। शाखा प्रबंधक जसवीर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शाखा में थाना हापुड के गांव निवासी कर्मचारी किस्त वसूली के लिए नियुक्त है। उसने ग्राहकों से वसूली गई किस्तों की राशि करीब 1,17,380 रुपये का गबन किया है। कर्मचारी का काम ग्राहकों को ऋण से संबंधित सत्यापन करना और किश्तें वसूल कर राशि कंपनी के खाते में जमा कराना था। मई 2024 से दिसंबर के बीच उसने ग्राहकों से वसूला गया पैसा कंपनी खाते में जमा करने के बजाय उसका गबन कर लिया। जब कर्मचारी से इस बारे में पूछताछ की गई तो वह रकम जमा कराने का आश्वासन देता रहा, बाद में कंपनी छोड़कर चला गया। पुलिस ने...