पीलीभीत, मई 3 -- आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस कंपनी के रीजनल मैनेजर लवकुश शर्मा ने एसपी के आदेश पर थाना न्यूरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि कंपनी की एक शाखा मझोला में है। कंपनी जरूरतमंद लोगों को सूक्ष्म ऋण एवं गोल्ड लोन देती है। फरवरी के अंत में आडिट टीम को सूचना दी गई कि मझोला शाखा में ऋण की वसूली न होने के कारण असामान्य वृद्धि हुई है। आडिट मैनेजर ने विशेष आडिट किया, तब स्पष्ट हुआ कि शाखा में दलालों के माध्यम से ऋण वितरण हो रहा था। सदस्यों की ओर से किस्त समय पर नहीं भरी जा रही है। प्रत्येक सदस्य से पांच हजार रुपये मिलने पर 40 हजार का ऋण दिया गया। उसमें से 21 हजार रुपये सदस्य को मिले। दो हजार एजेंट और 17 हजार रुपये रुपये ब्रांच मैनेजर सहित स्टाफ में बांटे गए। इस दौरान कुल 81 ग्राहकों को जोड़ा गया। इसके साथ ही 37 लाख 52 हजार 405 र...