मुजफ्फर नगर, जुलाई 25 -- पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर फाइनेंस कंपनी में कार्यरत चार युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कस्बे में स्थित भारत फाइनेंस कंपनी के यूनिट मैनेजर राहुल कुमार ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि भारत फाइनेंस कंपनी महिलाओं को समूह बनाकर लोन देती है और लोन को किस्तों के रूप में महिलाओं से वसूल करते हैं। आरोप है कि कलेक्शन में कार्यरत चार कर्मचारियों ने क्षेत्र की 64 महिला मेंबर से 7 लाख 73 हजार 213 रूपए का कलेक्शन किया, लेकिन वह रुपया कंपनी में जमा नहीं किया। चारों कर्मचारियों ने जानबूझकर कंपनी के रूपयों को धोखाधड़ी से इकट्ठा कर गबन कर लिया। पुलिस ने शुक्रवार को उच्च अधिकारियों के निर्देश पर राहुल कुमार पुत्र राजेंद्र निवासी गौशाला रोड शामली, नकुल पुत्र सेठपाल मुगल माजरा सहारनपुर, व...