गोरखपुर, मई 31 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बेलघाट इलाके के सोपाई गांव के पास फाइनेंस कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर को धमकाने के लिए फायरिंग करने का मामला सामने आया है। वह घटना में वह बाल-बाल बचे। पुलिस ने केस दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के पास से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल तमंचा व कारतूस बरामद कर लिया है। आरोपितों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। आरोपितों की पहचान सोपाई निवासी रूपेश सिंह व बेलघाट निवासी राज सिंह के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक, बिहार के पटना जिले के कदम कुआं निवासी अमित शरन ने केस दर्ज कराया। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह चोला मंडलम इन्वेस्टमेन्ट एवं फाइनेन्स कंपनी में एरिया सेल्स मैनेजर के पद पर हैं। वह 28 मई की दोपहर डेढ़ बजे वह सोपाई गांव निवासी गुड्डी देवी पत्नी विनोद स...