बाराबंकी, दिसम्बर 24 -- हैदरगढ़। कोतवाली क्षेत्र के रौनी गांव निवासी लवकुश ने थाने में तहरीर दी। बताया कि दो वर्ष पहले एक बाइक फाइनेंस कराकर ली। फाइनेंस कंपनी का एक एजेंट उनके पास आकर बाइक की किस्त ले जाता था। कई किश्तें लेट हो जाने पर इस एजेंट ने सेटेलमेंट कराने के लिए 55 हजार रुपए लिए। इसके बाद एजेंट ने फोन उठाना बंद कर दिया। पीड़ित ने बताया कि पता चला कि अपने को फाइनेंस कंपनी का एजेंट बताने वाले ने कई अन्य लोगों से भी ठगी की है। पीड़ित ने ठगी करने वाले के विरुद्ध थाने में तहरीर दी। कोतवाल अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि मामले की जांच की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...