बिजनौर, जून 30 -- गांव टंडेरा में कर्ज के उत्पीड़न से परेशान होकर एक ही परिवार के चार द्वारा जहर खाने से तीन की मौत प्रकरण में पुलिस ने एक फाइनेंस कंपनी के एजेंट मोहित को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को टंडेरा में कर्ज के बोझ के चलते पुखराज सिंह एवं उनकी पत्नी रेसमिया व दो पुत्रियों अनीता व सीतु द्वारा जहर खा लिया था। जहर खाने से उसी दिन पुखराज सिंह की पत्नी व दो पुत्रियों की मौत हो गयी थी। तीन की मौत के बाद मेरठ अस्पताल में इलाज करा रहे पुखराज सिंह की विवाहित पुत्री पूनम पत्नी गौरव निवासी ताजपुर की ओर से दो फाइनेंस कंपनियों व नौ ग्रमीणों के विरुद्ध कर्ज के नाम पर मानसिक उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने विवेचना में पाया कि पुखराज ने वर्ष 2023 में नूरपुर की स्वाभिमान उर्फ जना स्माल फाईनेन्स कम्पनी से ऋण लिया था। किस्त टूटने पर किस्त व...