बुलंदशहर, अक्टूबर 29 -- बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंटों ने एक कार रोककर उसमें सवार व्यक्ति से मारपीट की और गाली-गलौच करते हुए कार का शीशा तोड़ दिया। लोगों को एकत्र होते देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। देहात पुलिस ने एक नामजद और पांच अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली देहात में जिला गौतमबुद्धनगर के नोएडा क्षेत्र स्थित गौर सिटी निवासी तरूण तोमर पुत्र मनोज तोमर ने तहरीर देकर बताया कि 28 अक्तूबर को वह अपनी गाड़ी से गांव जा रहा था। कोतवाली देहात क्षेत्र में स्याना अड्डा के निकट पहुंचने पर कुछ युवकों ने खुद को फाइनेंसर बताते हुए उसकी कार रोक ली। आरोप है कि पीड़ित के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट की गई और कार का शीशा तोड़ दिया गया। आरोपियों से अभद्रता का कारण पूछने पर...