हल्द्वानी, जनवरी 22 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। रकम दोगुनी करने का लालच फाइनेंस कंपनी का सीईओ तो लोगों को ठगता ही था लेकिन कुछ ऐसे निवेशक भी थे जो अन्य को जोड़कर चेन बना रहे थे। इसका खुलासा पुलिस की प्रारंभिक जांच में हुआ है। पुलिस आरोपी सीईओ का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है। मुखानी निवासी पार्थ पाराशर ने हल्द्वानी कोतवाली में सत्यलोक कॉलोनी डहरिया स्थित जीएसएफएक्स ग्लोबल लिमिटेड फाइनेंस कंपनी के सीईओ विमल रावत, उसकी पत्नी रूबी रावत (निदेशक) और दूसरे निदेशक अनूप कंडारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि आरोपी 25 से 30 महीनों में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर कंपनी में निवेश कराते थे। पीड़ित ने कमिश्नर दीपक रावत से भी शिकायत की थी। छापेमारी के बाद पता लगा कि आठ हजार लोगों से 39 करोड़ रुपये कंपनी ने निवेश कराए हैं। एसपी सिटी म...