शाहजहांपुर, जुलाई 13 -- कलान, संवाददाता। फाइनेंस कंपनी का मैनेजर बताकर ट्रैक्टर मालिक से हजारों रुपए की ठगी कर ली।लालच में फंसे ट्रैक्टर मालिक फाइनेंस कंपनी गया तो उसे अपने साथ हुई ठगी की जानकारी हुई। ट्रैक्टर मालिक ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अपने साथ हुई ठगी की शिकायत की है।कलान इलाके के बजीदापुर निवासी जगदीश ने बताया कि उसने महिन्द्रा फाइनेंस कंपनी शाहजहांपुर से ट्रैक्टर का पैंसठ हजार रुपए का फाइनेंस कराया था।जिसकी किस्त जमा करने के लिए आठ जुलाई को उसके मोबाइल पर कम्पनी के मैनेजर के नाम से काल आई।जिस पर उसने तेइस हजार पांच सौ रुपये स्केनर पर डाल दिए।बाद में उसके पास फिर काल आई कि अगर तुम पूरा पैसा जमा कर दो तो तुम्हें दस हजार रुपए फायदा होगा।सिविल भी अच्छी हो जाएगी।तभी उसने नौ जुलाई को फोन पे नंबर पर बत्तीस हजार सात सौ रुपए डाल दिए...