गाज़ियाबाद, जुलाई 10 -- गाजियाबाद। आरडीसी स्थित फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी 125 ग्राहकों से वसूले सवा 17 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। कंपनी के अध्यक्ष ने कर्मचारी, उसके चार परिजनों और दोस्त के खिलाफ कविनगर थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। नरेंद्र सिंह का कहना है कि वह आरडीसी के आदित्य कार्पोरेट हब पंचम तल स्थित सक्षम अर्बन कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के अध्यक्ष हैं। उनकी कंपनी एक रजिस्टर्ड फाइनेंस कंपनी है। घूकना हरवंशनगर निवासी सत्यवान उनकी कंपनी में वर्ष 2019 से कार्यरत हैं। सत्यवान का काम कंपनी के ग्राहकों से लोन की किश्तें लेकर आना और उसे कंपनी में जना कराने का था। 25 जून 2025 से सत्यवान कंपनी की रकम इकट्ठा करने के लिए निकला था। उसे सारी रकम कंपनी में जमा करानी थी, लेकिन वह कंपनी में नहीं आया। फोन...