हापुड़, दिसम्बर 7 -- क्षेत्र के गांव हैदरपुर निवासी विनित ने बताया कि उनके फोन पर एक व्यक्ति का फोन आया। उसने स्वयं को फाइनेंस कंपनी का अधिकारी बताते हुए आधार कार्ड और पेन कार्ड देने की बात कहीं। पीड़ित उनकी बातों में आ गया और अपने भतीजे से आधार कार्ड और पेनकार्ड उसके नंबर पर डाल दिए। उसके बाद आरोपी ने उसके भतीजे को बातों में लगाकर खाते में 40 हजार रुपये भी डलवा लिए। पीड़ित ने ठगी होने का अहसास होने पर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...