बिजनौर, जून 28 -- बिजनौर। किसान के कर्ज से कई गुना पैसा चुकता करने के बाद भी फाइनेंस कंपनी के किसान की जमीन बेचने व एक करोड़ से ज्यादा की बकायेदारी निकालने के मामले में एएसपी सिटी ने दोनों पक्षों के बयान लिए। मामले की जांच जारी है। शहर कोतवाली के गांव गोपालपुर निवासी किसान हरवीर सिंह ने धारा फाइनेंस कंपनी से साल 2014 में अपनी जमीन गिरवी रखकर करीब नौ लाख से अधिक का लोन लिया था। फाइनेंस कंपनी के डायरेक्टर ने कर्ज देते समय किसान की करीब आठ बीघा जमीन अपने नाम कर ली थी, जोकि बतौर गिरवी रखी गई थी। पिछले दिनों फाइनेंस कंपनी के डायरेक्टर ने किसान की गिरवी रखी जमीन को बेच दिया। साल 2019 तक किसान ने फाइनेंस कंपनी को 30 लाख रुपये अदा कर दिए। अब कंपनी ने किसान हरवीर सिंह पर एक करोड़ 24 लाख रुपये की बकायेदारी निकाल रखी है। फाइनेंस कंपनी ने किसान हरवीर स...