नवादा, जून 26 -- नवादा/वारिसलीगंज, नसं/निसं नवादा पुलिस की ओर से साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन फायरवॉल ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में एक बार फिर नौ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। वारिसलीगंज थाना क्षेत्र की चकवाय पंचायत के दक्षिण बाघी मैदान में पुलिस ने छापेमारी कर रंगेहाथ नौ साइबर अपराधियों को धर दबोचा, जबकि कुछ अपराधी भागने में सफल हो गए। पकड़े गए अपराधियों से 11 एंड्रॉयड मोबाइल, एक कीपैड मोबाइल, डेटा सीट व डेटा डायरी बरामद हुआ है। साइबर ठग फाइनेंस समेत विभिन्न कंपनियों के नाम पर भोले-भाले लोगों से ठगी कर रहे थे। गिरफ्तार जालसाजों में चकवाय मीर बिगहा निवासी सत्येंद्र प्रसाद का पुत्र सुधांशु पटेल, चकवाय ग्रामीण विजय पासवान का पुत्र विक्की कुमार, अर्जुन राम का पुत्र राजेश कुमार, द्वारिका ठाकु...