नई दिल्ली, जुलाई 11 -- चार्टेड अकाउंटेंट और फाइनेंस एनॉलिस्ट दोनों ही बिजनेस की फाइनेंशियल हेल्थ हैं।, लेकिन इन दोनों के काणकरने के लिए टूल्स, फोकस और करियर के अनुभव अलग-अलग हैं। फाइनेंस एनॉलिस्ट और चार्टर्ड अकाउंटेंट दोनों ही कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए अच्छे करियर ऑप्शन है। एक सीए अकाउंटिंग और टैक्सेशन पर फोकस करता है , वहीं फाइनेंस एनॉलिस्ट निवेश के मैनेजमेंट, निवेश प्रबंधन, फाइनेंस के विश्वेषण से जुड़ा हुआ होता है। आइए जानते हैं, इसमें से क्या बेहतर है। क्यों चुनना चाहिए आपका करियर का चुनाव आपकी रुचि करियर की अकांक्षाओं और रिस्क लेने की आपकी क्षमता पर निर्भर करता है। अगर स्ट्रक्टर लर्निंग, नियम, नीतियां आदि पढ़ना पसंद करते हैं, तो आपके लिए सीए का प्रोफेशनल ठीक है। यह आपको जॉब की सिक्योरिटी देता है। लंबे समय के लिए फाइनेंशियल चीजों में ग्...