रुडकी, नवम्बर 18 -- एक फाइनेंस कंपनी के एजेंट की बाईक में तेज रफ्तार जेसीबी ने टक्कर मार दी, जिससे कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित अंकुर निवासी सकौती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह एक फाइनेंस कंपनी का एजेंट है। 10 नवंबर को दोपहर करीब 11:45 बजे झबरेडा से सकौती गांव जा रही सड़क पर वह अपने साथियों सुबोध, गौरव और तरूण के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। छोटी पुलियाके समीप जेसीबी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जेसीबी का पहिया उसके पैर पर चढ़ गया। गंभीर रूप से घायल अंकुर को तुरंत मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...