मुजफ्फरपुर, अगस्त 31 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। फाइनेंसर से बचने के लिए बाइक का नंबर प्लेट बदलकर चला रहे दो युवकों को अहियापुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने उनको रविवार को कोर्ट में पेश किया। यहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। अहियापुर थाने के दारोगा अमर राज की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें दारोगा ने बताया है कि वह झपहां में वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान जमालाबाद की ओर से काले रंग की बाइक से तेजी में दो युवक पहुंचे। उन्हें घेरकर रोका गया। बाइक के कागजात मांगे गए, लेकिन दोनों ने कागजात नहीं दिखाए। पूछातछ करने पर बताया कि फाइनेंसर के आदमी बाइक जब्त न कर ले इसलिए इसका नंबर प्लेट बदल दिया है। बीते डेढ़ साल से इसी तरह से नंबर प्लेट बदलकर बाइक चला रहे हैं। पूछताछ के बाद फर्जी...