गाज़ियाबाद, फरवरी 17 -- गाजियाबाद। छह दिन पहले फाइनेंसर द्वारा आत्महत्या करने के मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आत्मंहत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है। इस संबंध में मृतक को भाई ने पुलिस में शिकायत दी थी। उसका कहना है कि घटना के बाद से भाई का मोबाइल गायब है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। जस्सीपुरा स्थित दूधेश्वरनाथ मंदिर परिसर में रहने वाले नरेश मीणा का कहना है कि उनके बड़े भाई लवकेश मीणा नवयुग मार्केट स्थित कोटक महिंद्रा बैंक की बगल वाली बिल्डिंग में थर्ड फ्लोर पर फाइनेंस का दफ्तर चलाते थे। वह अपने पैसे से फाइनेंस का काम करते थे। मार्केट में पैसा लगने के कारण उनके भाई पर बहुत कर्ज हो गया था, जिसके चलते वह मानसिक तनाव में रहने लगे थे। नरेश मीणा का ...