अलीगढ़, सितम्बर 21 -- फाइनेंसकर्मी से बैग छीनकर भागे बदमाश को दबोचा लोधा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव केशोपुर जोफरी के समीप मंगलवार को कलेक्शन कर आ रहे फाइनेंस कर्मी का बैग छीनकर भागे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया। आगरा के सदर बाजार स्थित गोपालपुरा निवासी सुमित पुत्र सत्यप्रकाश ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि वह धनीपुर मंदिर के पास केनरा बैंक वाली गली में रहता है, और माइक्रो कैपिटल फाइनेंस की अलीगढ़ शाखा में कार्यरत है, मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे वह अपने रूट के आधार पर कलेक्शन करने निकला था, करीब सात हजार सात सौ रुपए का कलेक्शन कर उसी रास्ते से लौटते समय केशुपूर जोफरी से पहले स्कूल के पास पीछे से दो नकाबपोश बदमाश एक बाइक पर आये और पीड़ित की बाइक रूकवाकर बाइक की चाबी निकाल...