वाराणसी, नवम्बर 4 -- सेवापुरी, संवाद। कुरौना बाजार (जंसा) में बीते 31 अक्तूबर की रात वाहन शोरूम के फाइनेंसकर्मी पर जानलेवा हमला कर 23050 रुपये की लूट का मामला सामने आया है। कर्मचारी के होश में आने के बाद सोमवार देर रात केस दर्ज कराया गया। पुलिस ने चार नामजद, दो अज्ञात पर लूट, जानलेवा हमला समेत अन्य धारा में केस दर्ज किया है। रोहनिया थाना क्षेत्र के अमरा-खैराचक निवासी राघवेंद्र कुमार त्रिपाठी दो पहिया वाहन के शोरूम में फाइनेंसकर्मी है। उसके भाई सिद्धार्थ तिवारी ने तहरीर में बताया कि जंसा कस्बे से काम निबटाकर राघवेंद्र बाइक से घर जा रहा था। आरोप है कि कुरौना बाजार के समीप सुनसान स्थान पर आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने उसकी बाइक रोक ली। पर्स छीन लिया, जिसमें 23050 रुपये थे। राघवेंद्र ने जब इसका विरोध करते किया। कहा कि वह सभी को पह...