मधुबनी, मार्च 4 -- झंझारपुर/अंधराठाढ़ी। अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र स्थित अंधराठाढ़ी-जमैला मुख्य सड़क में पीपल बृक्ष के समीप अपराधियों ने एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी को गोली मारकर उससे रुपये लूट लिये। घटना सोमवार की शाम की है। मंगलवार को पूरे दिन पुलिस छापेमारी करती रही। घटना के 24 घंटे गुजरने के बाद भी पुलिस को हाथ अभी तक कुछ नहीं लगी है । पैर में गोली लगने से जख्मी रिशु कुमार (22) के अनुसार वह समस्तीपुर जिला का निवासी और फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड कंपनी में कार्य करता है। वह अपने ब्रांच मैनेजर अजीत कुमार सिंह के साथ कलेक्शन की राशि 54 हजार 480 रुपए लेकर बाइक से लौट रहा था कि इस सड़क पर पीपल वृक्ष के निकट पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोली मारकर उससे रुपये और दो मोबाइल छीन ली। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि तीन अपराधी बाइक पर सवार थे।घटना करने के ब...