देवघर, दिसम्बर 26 -- जसीडीह प्रतिनिधि वीजा कंपनी द्वारा प्रायोजित एवं सीएससी के माध्यम से पंचायत भवन धरवाडीह में फाइनेंशियल मैनेजमेंट एवं पेमेंट साइबर सिक्योरिटी विषय पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण तीन सत्रों में हुआ। प्रथम सत्र 20 दिसंबर को आयोजित हुआ, जिसमें 30 से 40 ग्रामीणों ने भाग लिया। दूसरे सत्र में 23 दिसंबर को 15 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण देने के साथ ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। तीसरा सत्र 24 दिसंबर को आयोजित हुआ, जिसमें वेंडर, बैंक प्रबंधक, ड्राइवर, फल विक्रेता एवं सीएसपी संचालकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान साइबर ठगी से बचाव, ओटीपी साझा न करने, व्यक्तिगत दस्तावेजों की सुरक्षा, सोशल मीडिया पर निजी जानकारी साझा न करने तथा सुरक्षित डिजिटल प्लेट...