हाजीपुर, सितम्बर 25 -- बिदुपुर,संवाद सूत्र। फाइनांस कर्मी की गत सोमवार को बिदुपुर थाने के चेचर खुपरा मार्ग में गोली मारकर किये गए हत्या में कुल दस लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। मामले में मृतक फाइनांस कर्मी राकेश कुमार की पत्नी जुली कुमारी द्वारा मुजफ्फरपुर पारू के अंकित कुमार, गौरव कुमार, राहुल कुमार, मंजय कुमार, कुंदन कुमार समेत कुल पांच अज्ञात के विरुद्ध बिदुपुर थाने में एफआईआर दर्ज करायी। आरोप है कि उसके पति क्यूएस कॉर्पोरेशन लिमिटिड माइक्रो फाइनांस कंपनी में कंचनपुर में कार्यरत थे। उक्त नामजद लोग भी उसी के साथ उसके ऑफिस में काम करते थे। पूर्व में अंकित कुमार एव उक्त लोगों से विवाद हुआ था। जिसकी सूचना फोन से उसके पति राकेश कुमार ने जानकारी दी थी। पूर्व के विवाद को लेकर अंकित कुमार अपने कार्यालय के पांच साथी एवं पांच अज्...