बिजनौर, अप्रैल 19 -- आईपीएल की तर्ज पर बिजनौर में आयोजित बीपीएल में फाइनल से पूर्व टीमों ने तय भुगतान की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। हंगामे के चलते टूर्नामेंट का मुख्य आयोजक मैदान छोड़कर भाग खड़ा हुआ। हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और खिलाड़ियों को शांत किया। आधी रात को पुलिस की मौजूदगी में टीमों को आश्वासन देकर फाइनल मैच कराया गया। आईपीएल की तर्ज पर बिजनौर में बीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट आठ अप्रैल से वर्धमान कालेज के मैदान पर चल रहा था। इसमें जनपद की दस टीमों ने हिस्सा लिया था। बकायदा आईपीएल की तर्ज पर फ्रेंचाइजी टीमों द्वारा बोली लगाकर टीम के लिए खिलाड़ियों को खरीदा गया था। टूर्नामेंट में आयोजकों ने फ्रेंचाइजी टीमों को मैच जीतने व अन्य पुरस्कार के नाम पर मोटी रकम देने का वायदा भी किया था। हालांकि बीच में ही यह टूर्नामेंट विवादों...