नई दिल्ली, अगस्त 2 -- सरकारी नौकरियों को और साफ-सुथरा और सबके लिए खुला बनाने के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एक नई योजना शुरू की है। इस योजना के तहत उन उम्मीदवारों की जानकारी जैसे नंबर और बाकी जरूरी बातें सामने लाई जाएंगी जो परीक्षा तो पास कर गए थे, लेकिन आखिरी लिस्ट में नाम नहीं आ सका। ये योजना सरकार की उस सोच का हिस्सा है जिसमें ऐसे काबिल लोगों को भी नौकरी का मौका देना है जो किसी वजह से चयनित नहीं हो पाए, ताकि उन्हें दूसरे सरकारी या सरकारी से जुड़े दफ्तरों में नौकरी मिल सके।क्या है डिस्क्लोजर स्कीम? इस योजना की नींव कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) के उस निर्देश पर रखी गई है, जिसमें योग्य लेकिन गैर चयनित अभ्यर्थियों की संभावनाओं को नई दिशा देने की बात कही गई थी। इसके तहत SSC एक सेंट्रल टैलेंट पूल तैयार करेगा, जिसमें वे अभ्यर्थी शामिल...