समस्तीपुर, जून 11 -- उजियारपुर। प्रखंड के सैदपुर जाहिद में एसपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में लीजेंड 11 के खिलाड़ियों ने बाजी मारी। सोमवार की देर शाम तक चली फाइनल मैच लिजेंड 11 बनाम पावर हिटर टीम के बीच खेला गया। टॉस जीत कर पावर हिटर के खिलाड़ी बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में 141 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में लिजेंड 11 ने 12.3 ओवर में ही 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर विजेता टीम का खिताब अपने नाम कर लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता कमलाकांत राय ने विजेता टीम को 15 हजार रुपये का चेक एवं ट्राफी देकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। विशिष्ट अतिथि चन्दन कुमार मिश्रा ने उपविजेता टीम को 10 हजार का चेक एवं ट्राफी दिया। मौके पर भाजपा नेता कमलाकांत राय ने आयोजन समिति के सभी सदस्यों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। आयोजन समिति के स...