कोडरमा, नवम्बर 16 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। प्रखंड के पिपराडीह रेलवे स्टेशन के पास खेल मैदान में चल रहे नॉक आउट चंदवारा टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन टू का फाइल मैच शनिवार को सिद्धार्थ इलेवन बनाम लालमन दिग्थू के बीच खेला गया। टॉस जीतकर सिद्धार्थ इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित दस ओवर में 107 रन बनाए। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी लालमन दिग्थू ने आठ विकेट खोकर जीत प्राप्त कर ली। मैन ऑफ द मैच लालमन दिग्थू प्रहलाद यादव रहे, जिन्होंने 16 गेंद पर 51 रन बनाये। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आपकी विकास पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा, समाजसेवी अशोक कुमार सिंह, संजय दास, जेएलकेएम नेता कृष्णा यादव, बाल गोविंद सोनी, राहुल कुमार, चंद्रभूषण साव आदि मौजूद थे। मैच में विजेता टीम को दस हजार व उप विजेता टीम को 5100 रुपए का चेक व शील्ड अतिथिय...