भभुआ, जनवरी 27 -- भभुआ। जमुआव गांव में आठ दिनों से चल रही फुटबॉल टूर्नामेंट मैच में बिउर ने जमुआंव को हराकर शील्ड पर कब्जा जमा लिया। फाइनल मैच बिउर और जमुआव गांव के बीच खेला गया। बिउर ने जमुआंव को एक गोल से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया है। मुख्य अतिथि द्वारा विजेता टीम को शील्ड प्रदान किया गया है। मौके पर काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। फोटो- 27 जनवरी भभुआ- 25 कैप्शन- जमुआंव की फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच की विजेता टीम को पुरस्कृत करते जिला पार्षद। शिक्षा कार्यालय के पास से बाइक चोरी भभुआ। शहर के वार्ड एक निवासी शिक्षक त्रषि कुमार की बाइक जिला शिक्षा कार्यालय के सामने से अज्ञात चोरों ने चुरा ली। शिक्षक द्वारा नगर थाना में एफआईआर दर्ज करायी गया है। नगर थाने की पुलिस मामले की जांच कर कानुनी कार्रवाई कर रही हे। हि.प्र. वाहन दुर्घटन...