भागलपुर, नवम्बर 16 -- शंकर शाह विक्रमशिला महाविद्यालय के खेल मैदान में चल रहे केसीएल यानि कहलगांव क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का शनिवार को फाइनल मुकाबला, एसआरके इलेवन और बाबा इलेवन की टीमों के बीच खेला गया। एसआरके इलेवन की टीम आठ विकेट से मैच दर्ज कर फाइनल की विजेता बनी। टॉस जीतकर बाबा इलेवन की टीम ने क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। एसआरके इलेवन की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 160 रन बनायी। जवाब में खेलते हुए बाबा इलेवन की टीम निर्धारित 10 ओवर में छह विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी। एसआरके इलेवन की टीम 16 रन से जीत दर्ज कर फाइनल की विजेता बनी। मैन ऑफ द मैच का खिताब एसआरके इलेवन के खिलाड़ी सत्तो खान को दिया गया, जिसने 18 गेंदों पर 67 रन बनाए। मैन ऑफ द सीरीज और मैन ऑफ द बैट्समैन का खिताब बाबा इलेवन के सूरज...