लखीसराय, नवम्बर 21 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता (अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19) का आयोजन उत्साह और उमंग के साथ सफलतापूर्वक जारी है। प्रतियोगिता 19 नवम्बर से प्रारंभ हुई, जो 21 नवम्बर तक चलेगी। तीन दिवसीय इस राज्य स्तरीय खेल महोत्सव में कुल 27 टीमों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई है, जिनमें विभिन्न जिलों से आए युवा खिलाड़ी अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ 19 नवम्बर को लखीसराय स्थित केआरके मैदान में रंगारंग और उत्साहपूर्ण माहौल के बीच किया गया। उद्घाटन समारोह में लखीसराय के जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, अपर समाहर्ता नीरज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार तथा जिले के अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से गुब्बारे छोड़क...