नई दिल्ली, जून 3 -- पंजाब किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट सस्ते में पवेलियन लौट गए। दूसरे ओवर में ही काइल जैमिसन ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मिड ऑन पर उनका शानदार कैच लपका। सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट अच्छी लय में नजर आ रहे थे। लेकिन काइल जैमिसन ने उनको ज्यादा देर तक क्रीज पर टिकने नहीं दिया। दूसरे ओवर में फिल सॉल्ट ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन मिड ऑन पर श्रेयस अय्यर ने काफी ऊपर गई गेंद को बेहतर तरीके से कवर किया और अच्छे से कैच को लपका। फिल सॉल्ट 9 गेंद में ...