नई दिल्ली, जून 3 -- विराट कोहली ने मंगलवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ फाइनल में काफी धीमी पारी खेली। उनके बल्ले से रन तो निकले लेकिन इसके लिए उन्होंने काफी गेंदें खेली, जिसके कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 200 का आंकड़ा भी नहीं पार कर सकी। कोहली की पारी से फैंस का मूड खराब हुआ था हालांकि बीच के ओवरों में जितेश शर्मा और लियाम लिविंगस्टोन ने कुछ बड़े शॉट लगाकर बेंगलुरु की पारी को संभाला और एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। विराट कोहली ने आईपीएल 2025 सीजन की सबसे धीमी पारी में से एक खेली। कोहली पावरप्ले में 10 गेंद में सिर्फ 13 रन ही बना सके। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक बाउंड्री लगाई। विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ फाइनल में 35 गेंद में 43 रन की पारी खेली। इस दौरान वह सिर्फ तीन चौके लगा सके। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पावरप्ले में एक व...