गिरडीह, नवम्बर 10 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। पेसराटांड़ खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार देर शाम सम्पन्न हुआ। फाइनल मैच युवा वर्ग में हांसदा एफसी चकाई और टाइगर एफसी मधुबन पीरटांड़ के बीच खेला गया। जबकि महिला वर्ग में पेसराटांड़ और फूलो झानो मधुपुर पथरिया टीम के बीच मुकाबला हुआ। इसमें चकाई हांसदा एफसी टीम ने पेनाल्टी शूट में एक बॉल से टाइगर एफसी पीरटांड़ मधुबन की टीम को पराजित कर दिया जबकि फूलो झानो पथरिया की टीम ने पेसराटांड़ महिला टीम को एक बॉल से पराजित कर दिया। महिला एवं युवा टीम खेले जा रहे अलग अलग मैच की अंतिम पारी तक बराबरी पर रही। पेनाल्टी शूट में एक बॉल दाग कर चकाई की हांसदा एफसी टीम विजयी घोषित हुई और सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया जबकि महिला की टीम मधुपुर पथरिया एक बॉल से विजयी घोषित हुई। उतरी छोटा...