गाजीपुर, नवम्बर 30 -- कठवामोड़, हिन्दुस्तान संवाद। नोनहरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा फतेहपुर अटवां स्थित वीर अब्दुल हमीद खेल मैदान में रविवार को फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सदरुल हक खान ने फीता काटकर किया। इसमें फाइनल मैच देवैथा बनाम मऊ के बीच खेला गया। जिसमें देवैथा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए, हाफ टाइम से पहले एक गोल और अंतिम में फिर एक गोल मार कर दो शून्य से जीत दर्ज किया। खेल के मैदान में सुबह से दर्शकों जमावड़ा लगा रहा। दर्शकों ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। विजेता टीम को अतिथियों ने शिल्ड देते हुए प्रोत्साहित किया। मैच में रेफरी सारनाथ यादव, दिलाशाद खान, काजू खान ने अहम भूमिका निभायी। विशिष्ठ अतिथि दिनेश यादव ने कहा कि जल्द ही खेल मैदान में चारों ओर हाई मास्ट लाइट लगवाई जाएगी और परिसर में एक हैंडपंप की स...