नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को हराकर एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से हराया। इसी के साथ भारत और पाकिस्तान 17वीं एशिया कप के खिताबी मुकाबले में भिड़ेगे। एशिया कप के इतिहास में यह पहली बार है जब खिताबी मुकाबले में दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीम आमने-सामने होंगी। जारी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमों का दो बार आमना-सामना हुआ है और भारत ने एकतरफा जीत दर्ज की है। हालांकि व्हाइट बॉल टूर्नामेंट के फाइनल में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच लिमिटेड ओवर्स टूर्नामेंट में कुल पांच फाइनल खेले गए हैं, जिसमें पांच से ज्यादा टीमों ने हिस्सा लिया हो। इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में भारतीय टी...