आरा, मार्च 18 -- आरा, एक संवाददाता। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ की ओर से खेले जा रहे स्व रमेश मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में बिहिया क्रिकेट अकादमी ने होप क्रिकेट अकादमी को हराकर ट्रॉफी जीत ली। मंगलवार को महाराजा कॉलेज के टर्फ विकेट पर हुए फाइनल मुकाबले में टॉस हार पहले बल्लेबाजी करते हुए होप क्रिकेट अकादमी की टीम 30 ओवरों में 155 रन ही बना सकी। जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहिया क्रिकेट अकादमी की टीम ने 26 ओवरों में सात विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। हृदयानंद ने सर्वाधिक 47 रन, चंदन ने 26 रन और शशांक ने 20 रनों की पारी खेली। होप क्रिकेट अकादमी की ओर से परमजीत सिंह ने सर्वाधिक चार विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बिहिया के हृदयानंद सिंह को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए दिया गया। मैच के निर्णायक सागर तिवारी व गुलशन कुमार थ...