दरभंगा, फरवरी 16 -- मनीगाछी। भारतीय क्रिकेट क्लब, सकरी के तत्वावधान में आयोजित टूर्नामेंट में ब्रह्मपुर खेल मैदान में रविवार को समस्तीपुर बनाम पैठान कबई के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। इसमें पैठान कबई की टीम ने 95 रनों से जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। समस्तीपुर एवं पैठान कबई के बीच खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पैठान कबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 213 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने समस्तीपुर की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 18 ओवरों में ही 148 रनों में सभी विकेट धराशायी हो गए। 95 रनों से फाइनल मुकाबला जीतकर पैठान कबई की टीम विजेता बनी। टीम के हरफनमौला खिलाड़ी समस्तीपुर टीम के रविश राणा ने 64 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने गेंदबाजी में भी दो विकेट झटके। उन्हें टूर्नामेंट कमेटी ने मैन ऑफ द मै...