लखनऊ, नवम्बर 29 -- पूर्व वर्ल्ड नंबर वन के.श्रीकांत ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप में रोमांचक जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया और भारतीय चुनौती कायम रखी। साथ ही के. श्रीकांत इतिहास रचने के करीब पहुंच गए हैं। वह दूसरी बार सैयद मोदी में चैंपियन बनने से मात्र एक कदम दूर है। वर्ष 2016 के चैंपियन के.श्रीकांत लंबे समय बाद घरेलू टूर्नामेंट में खिताब के साथ इस साल का समापन करना चाहेंगे। महिला युगल में भारत का पदक तय है। पिछली विजेता शीर्ष वरीय भारत की त्रिशा जॉली व गायत्री गोपीचंद पी. फाइनल में पहुंच गई। दोनों खिलाड़ी यहां पर एक बार फिर स्वर्ण पदक जीत अपना दबदबा कायम करना चाहेंगे। भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन (बीएआई) और उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के देखरेख में बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में आय...