गोरखपुर, मई 18 -- देवरिया, निज संवाददाता। द्वितीय महर्षि देवरहा बाबा सिक्स ए साइड स्टेट हॉकी प्रतियोगिता के चौथे दिन शनिवार को अगस्तपार मैदान में सेमीफाइनल मैच आयोजित किए गए। पहले सेमीफाइनल मैच में जेडी हॉकी क्लब और दूसरे मैच में गुरुकुल मिशन ने जीत कर फाइनल में अपनी जगह पक्का कर लिया। फाइनल मैच 18 मई को खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल मैच जेडी हॉकी क्लब और एमके स्पोर्टिंग के बीच खेला गया। इसमें जेडी हॉकी क्लब ने एमके सपोर्टिंग को 5-2 से पराजित कर फाइनल में जगह पक्का कर लिया। इसमें जेडी हॉकी क्लब की ओर से शुभम ने 12वें और 15वें मिनट में दो गोल किया। राजन ने 29वें, शम्स परवेज 32वें और रंजीत चौहान ने 33वें मिनट में गोल किया। वहीं एमके सपोर्टिंग की ओर से सूरज सिंह ने 18वें मिनट और अजय कुशवाहा ने 21वें मिनट में गोल किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि भा...