नई दिल्ली, जून 4 -- इंतजार तो पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा को भी था। उम्मीद थी 18 साल बाद टीम आईपीएल खिताब का सूखा खत्म करेगी। यही इंतजार आरसीबी को था। आईपीएल 2025 का फाइनल जीतता तो कोई एक ही। आरसीबी का इंतजार खत्म हुआ। डिंपल गर्ल प्रीति का इंतजार और बढ़ गया। फाइनल में आरसीबी के हाथ पंजाब किंग्स की हार के बाद उनके चेहरे पर मायूसी साफ झलकी। चुलबुली, नटखट, शरारती, हंसमिजाज, जिंदादिल प्रीति...उनके चेहरे की उदासी और आंखों की नमी ऐसी थी जो करोड़ों फैंस का दिल बैठ जाए। प्रीति जिंटा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। उनके प्रशंसक कह रहे कि उन्हें डिंपल गर्ल के लिए बुरा लग रहा है। कोई लिख रहा कि हम आपका दर्द समझ सकते हैं तो कोई लिख रहा आपको मुस्कुराते देखना चाहते हैं। एक यूजर ने एक्स पर प्रीति की भावुक तस्वीर को ब्रोकेन हार्ट ...