बगहा, दिसम्बर 20 -- नरकटियागंज।निज प्रतिनिधि टीपी वर्मा महाविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच शनिवार को नगर के हाईस्कूल खेल मैदान में सम्पन्न हुआ।मैच में नरकटियागंज टीपी वर्मा कॉलेज की टीम ने एमएस कॉलेज मोतिहारी को 1-0 से पराजित किया।मैच में दोनों टीम के बीच कड़ा मुकाबला रहा। खेल के पहले हाफ में टीपी वर्मा कॉलेज के खिलाड़ी मनराज उंराव ने एक गोल बढ़त दिला दी। मैच के आखिरी समय में टीपी वर्मा कॉलेज के खिलाड़ी अपने एक गोल को बरकरार रखते हुए 1-0 गोल से विजय हासिल कर ली। टीपी वर्मा कॉलेज के खिलाड़ी मनराज उंराव को बेस्ट खिलाड़ी का अवार्ड दिया गया। मैच से पूर्व अतिथि नगर सभापति रीना देवी, उपसभापति पूनम देवी, हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक डॉ.अरविंद तिवारी, टाऊन क्लब के अध्यक्ष वर्मा प्रसाद व प्राचार्य सुरेंद्र राय ने खिल...