फरीदाबाद, मई 24 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सूरजकुंड रोड स्थित मानव रचना शिक्षण संस्थान में आयोजित दो दिवसीय स्पेशल अचीवर्स व्हीलचेयर बास्केटबॉल टूर्नामेंट का भव्य समापन हुआ। शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में दिल्ली की टीम ने मध्य प्रदेश को 24-0 से करारी शिकस्त दी और टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले सेमीफाइनल में दिल्ली ने हरियाणा को और मध्य प्रदेश ने उत्तर प्रदेश को हराया था। इस मौके पर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने विजेता टीम को बधाई दी। उन्होंने टूर्नामेंट में भाग ले रहे दिव्यांग खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि निशक्तजन समाज का अभिन्न हिस्सा हैं और वे सभी क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा के दम पर समाज को गौरवान्वित कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन बुजमोहन भारद्वाज ने किया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज...