हजारीबाग, जुलाई 2 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। चानो पंचायत के तेलनियांदह स्थित मेड़वाटांड़ मैदान में हूल दिवस के अवसर पर आयोजित सिद्धो-कान्हू जुवान गंवाता सेचेद आसरा तीन दिवसीय फुटबॉल मैच का फाइनल मैच मंगलवार को खेला गया। खेल की शुरूआत हूल क्रांति के महानायक सिद्धो-कान्हू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर तथा वीर अमर शहीदों को याद कर किया गया। फाइनल मुकाबला गझंडी बनाम डुबका की टीमों के बीच हुआ। रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। अंतिम क्षणों में डुबका टीम ने गझंडी टीम को एक गोल से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया। टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया था। जेएलकेएम प्रखंड अध्यक्ष कौलेश्वर महतो ने कहा कि खेल प्रतिभा को विकसित करने के लिए ग्रामीण खेल प्रतियोगिता एक सार्थक कदम है। खिलाड़ी अपने खेल-कौशल का प्रदर्शन करते हुए आ...