मुजफ्फर नगर, मई 7 -- खतौली। गोल्डन हार्ट एकाडेमी में छह दिवसीय वार्षिक क्रिकेट मैच का मंगलवार को समापन हो गया। पहली पारी मे झेलम हाउस की टीम ने गंगा हाउस की टीम को सात रनों से हराया जबकि दूसरे मैच में रावी हाउस की टीम ने कावेरी की टीम को हराकर चैंपियन बनी। मंगलवार को फाइल मुकाबले में पहला मैच मिडिल सेक्शन में झेलम हाउस ओर गंगा हाउस की टीमों के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए झेलम की टीम ने पांच ओवर में छह विकेट पर 38 रन ही बना पाई, जबकि गंगा हाउस की टीम पांच ओवर में पांच विकेट खोकर 31 रन पर ही सिमट गई। हार होने के बाद भी गंगा हाउस टीम के खिलाडी मोहम्मद अलीशान को पांच विकेट लेने ओर दस रन बनाने में मैच आफ दा मैच चुना गया। दूसरा मैच सेंकडरी सेक्शन के बीच खेला गया। कावेरी हाउस व रावी हाउस की टीम के खिलाडियों के बीच हुए मैच में कावेरी हा...